
धमतरी: शहर के समीप तेंदुआ दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है। जिसकी पुष्टि वन विभाग ने भी की है, हालांकि वन विभाग को तेंदुआ दिखाई नहीं दिया है मगर उसके पैरो के निशान जरूर मिले है। ज्ञात हो कि भीषण गर्मी का वक्त चल रहा है, जिसकी वजह से प्यास से तड़पते जंगली जानवर ग्रामीण इलाको का रुख कर रहे है। शहर के नजदीकी गांव में तेंदुआ नजर आने से यही माना जा रहा है। फिर धमतरी जिला भी वनांचल क्षेत्रों से घिरा हुआ है तो यहां अक्सर जंगली जानवर नजर आते ही रहते है।
इसी बीच शहर से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम कोटाभरी से यह खबर आई है कि गांव के समीप ग्रामीणों ने तेंदुआ देखा है। सूचना के बाद वन विभाग भी इलाके के भ्रमण में गया था, जिसे तेंदुआ तो नजर नहीं आया मगर उसके पैरो के निशान जरूर मिले है। ईधर मालूम हो कि तेंदुआ करीब 2 रोज पहले गंगरेल बांध क्षेत्र के ग्राम बरारी गांव के आसपास दिखाई दिया था जोकि अब उसके ही आश्रित गांव कोटाभरी में नजर आया है। बहरहाल इस संबंध में वन विभाग के रेंजर श्री कन्नौजे ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई देने की खबर के बाद इलाके का दौरा किया गया। जहां तेंदुए के पैरो के निशान मिले हैं। इलाके में फिलहाल कोई नुकसान की खबर नहीं है। विभाग नजर रख रहा है।