आज शहर में बिजली सप्लाई होगी प्रभावित, इन इलाकों में घंटो तक रहेगी बिजली बंद

भोपाल। Electricity supply will be affected: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के कई इलाकों में आज बिजली व्यवस्था ठप्प रहेगी। बता दे की आज सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक 7 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। मेंटेनेंस के चलते बिजली सप्लाई बंद की जा रही है।
READ ALSO-ED ने रायपुर की अदालत में सुनवाई रोकने का आवेदन दिया, IPS मुकेश गुप्ता का निलंबन रद्द
Electricity supply will be affected: मिली जानकारी के अनुसार, मीरा कॉपलेक्स, बैंक कॉलोनी, टैगोर नगर फेस टू, छावनी रोड, फकीरपुरा, मंगलवारा, आजाद मार्केट, इतवारा, भोपाल प्लाजा, लक्ष्मी टॉकीज, भोपाल टॉकीज चौराहा समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी।
Electricity supply will be affected: वहीं सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अमलतास फेज वन और टू में भी बिजली बंद रहेगी यशोदा परिसर, वाल्मी, एक्सीलेंस कॉलेज के आसपास के क्षेत्र में भी बिजली बंद रहने वाली है।
READ ALSO-CG BREAKING : कोरोना के बाद अब दौड़ेगी सिटी बस , कम कीमत में तय कर सकेंगे अधिक दूरी