
नारायणपुर: नारायणपुर घर को झोलाछाप डॉक्टर भास्कर दवा खाना ने बनाया हॉस्पिटल, स्वास्थ्य विभाग इस झोलाछाप डॉक्टर भास्कर दवा खाना के ऊपर मेहरबान, नारायणपुर डॉक्टर भास्कर द्वारा अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन कर भोले-भाले ग्रामीणों के बड़े-बड़े रोगों का इलाज कर चिकित्सा का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. इनके पास ना तो चिकित्सा से सम्बंधित कोई डिग्री है ना ही क्लिनिक चलाने का अधिकार, फिर भी अंचल में बड़े पैमाने पर फर्जी क्लीनिक, का कारोबार चरम पर है. डाक्टर भास्कर जो भास्कर के नाम से प्रसिद्ध दवा खाना गैस आफिस के सामने नर्सिंग होम एक्ट मे पंजीयन ना होने के कारण पूर्व मे. शील किया गया था उसी शील कि्लीनिक मे खुलेआम प्रैक्टिस किया जा रहा है जो जनता की जान जोखिम में खिलवाड़ किया जा रहा है.