आनलाईन जन शिकायत निवारण पोर्टल छत्तीसगढ़ शासन रायपुर मे आवेदनों का नही हो रहा है निराकरण…….

प्रतापपुर / छत्तीसगढ़ शासन के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आम जनों के शिकायतों को त्वरित निराकरण करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन जन समस्या निवारण पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत की व्यवस्था की है जिसमें आमजन अपने शिकायतों और मांगों के संबंध में आवेदन करते हैं मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है ।
कि लोगों की समस्याओं का निराकरण वरित गति से किया जाए लेकिन कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री के सपना को साकार करने में ध्यान नहीं दे रहे हैं ऐसे ही एक मांग प्रतापपुर विकासखंड निवासी जीशान खान द्वारा ग्राम पंचायत चाचीडांड 1 में जनहित के का कार्य सड़क किनारे सड़क के कटाव को लेकर तटबंध बनाने की मांग जन शिकायत पोर्टल में 2 महीने पहले किए थे।
लेकिन अभी भी यह मांग पूर्ण नहीं हो सकी है उक्त तटबंध निर्माण की मांग आवेदक द्वारा राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वीकृत करने का मांग किया गया था लेकिन पूर्ण नहीं हो पाया है उक्त तटबंध को बनने से ग्रामीणों को आवागमन सुविधा एवं उनके खेतों में कटाव से बचाव हो सकता है अब देखना है कि जिला प्रशासन उक्त आवेदन पर क्या कार्रवाई करती है