
नई दिल्ली: आज सोमवार को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. हालिया आंकड़ों की मानें तो बीते चार दिनों में दूसरी बार धरती हिली है. दिल्ली के अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भी महसूस किए गए हैं भूकंप के तेज झटके. 4 बजकर 18 मिनट पर भूकंप आया है.
भूकंप एक ऐसी अद्भुत घटना है जो बिना किसी चेतावनी के घटती है और इसमें जमीन का भयंकर रूप से हिलना और इसमें जमीन तथा इसके ऊपर मौजूद संरचनाओं का बुरी तरह से हिलना षामिल है। ऐसा गतिषील स्थल-मण्डलीय (मूविंग लिथोस्फेरिक) अथवा क्रस्टल (भूपटल) प्लेटों के संचरित दबाव के मुक्त होने के कारण होता है।
पृथ्वी की परत 7 बड़ी प्लेटों में बटी हुई है जो कि 50 मील मोटाई वाली होती है जो पृथ्वी के आंतरिक तथा अनेक छोटी प्लेटों के ऊपर धीमी गति से लगातार गतिषील रहती हैं। भूकंप मूलतः विवर्तनिक (टेक्टोनिक) होते हैं अर्थात् जमीन में आने वाले झटकों के होने के लिए गतिषील (मूविंग) प्लेटें जिम्मेदार हैं। किसी आबादी वाले क्षेत्र में एक भूकंप के घटने से अनेक लोग हताहत तथा चोट खा सकते हैं, साथ ही संपत्ति को भारी नुकसान पहुंच सकता है।