प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान आंबटन की कर रही महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश

संस्कारधानी के नाम से प्रसिद्ध राजनांदगांव से बड़ी खबर यहां एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की है। महिला मकान आंबटन की मांग कर रही थी और अचानक उसने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा ली। वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाया और महिला को अस्पताल लेकर गए।
यह भी पढ़ें : CG NEWS: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जाने पूरी डिटेल
Woman attempted self-immolation-मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शहर के लखोली क्षेत्र की है। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान की मांग कर रही महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की और आग पर काबू पाने के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें : CG NEWS: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत, चालक गंभीर रूप से घायल