
कोरोना के मरीज जिस प्रकार से पूरे विश्व भर में लगातार फैल रही हैं, तो वही रायपुर इलाके में कोरोना मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं खरोरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरोरा नगर सहित आस पास के गाँव में कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, खरोरा मे जहाँ वार्ड क्रमांक 14मे दो लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये वही नायकटाड वार्ड क्रमांक 1मे सारडा डेरी मे एक का कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आया वही ग्राम बुडेरा ,बाना,पिकरीडीह, मे एक एक लोगो का कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आया इसके अतरिक्त ग्राम केसला मे कोरोना से दो संक्रमित हुए ।