जन संवाद शिवपुर प्रतापपुर मे कलेक्टर सुरजपुर का वादा एक माह होगा वन विभाग के फर्जी लैटींना उलमुलन की जांच माह हो गया पुरा कागज वनपरिक्षेत्र से वन मंडल नही पहुचा बेपरवाह अधिकारी……..

प्रतापपुर / सूरजपुर वन मंडल के प्रतापपुर वन परीक्षेत्र में राज्य कैंपा निधि के तहत वर्ष 2020 -21 मे वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत 8 जगहो पर 550 हे. मे लैटींना उन्मूलन का कार्य होना था जिसके लिए राज्य शासन द्वारा ₹47 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी लेकिन हाथी मामले में हटाए गए रेंजर प्रेमचंद मिश्रा द्वारा बिना काम कराए लगभग 47 लाख रुपए की राशि में से आधे से अधिक राशि में फर्जी वाउचर बनाकर राशि गबन कर लिया गया था जिसकी शिकायत सूरजपुर कलेक्टर द्वारा चलाए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम मे प्रतापपुर के शिवपुर मे आवेदक जिसान खान द्वारा किया गया था जिस पर कलेक्टर सूरजपुर गौरव कुमार सिह ने एक माह के अंदर जांच कर कार्रवाई करने का वादा किया था लेकिन जनसंवाद की स्थिति यह है कि 1 एक माह बीतने के बाद भी शिकायत की कॉपी वन परीक्षेत्र प्रतापपुर से वन मंडल कार्यालय सूरजपुर नहीं पहुंच पाई है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है
कि सूरजपुर जिले के अधिकारी कलेक्टर सूरजपुर द्वारा चलाए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम को कितनी गंभीरता से लेते हैं हाथी मामले में हटाए जाने के बाद भी लगातार पूर्व रेंजर प्रेमचंद्र मिश्रा प्रतापपुर वनपरिक्षेत्र में आकर पुराने कार्यों का बिल बाउचर बना कर वन मंडल के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर राशि गबन करने पर उतारू है अब देखना है कि सूरजपुर के संवेदनशील कलेक्टर इस पर क्या कार्रवाई करते हैं वहीँ इस सबंध मे जानकारी लेने पर नए रेंजर ने कहा की मै प्रशिक्षु एस डी वो हु मुझे इस सबंध मे कोई जानकारी नही है