
प्रतापपुर आवारा मवेशियों का आतंक प्रतापपुर में जोरों पर है बात करें तो नगर पंचायत प्रतापपुर सहित ग्राम पंचायत अमनदोन खोरमा खजुरी सहीत आसपास के किसान परेशान है खेती बाडी मे सबसे बडा समस्या आवारा पशुओं का है मवेशी मालिक अपने जानवरों को खुला छोड देते है वहीं नगर पंचायत प्रतापपुर के सडको पर हमेशा खुले मे मवेशी घुमते रहते है जिससे आए दिन सडक दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है|

वही ग्रामीण क्षेत्र मे सैकडो एकड फसल बरबाद हो रहा है कहने प्रतापपुर नगर पंचायत मे कांजीहाउस बना है लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी उसे कबाड रुम बनाकर रखे है शासन की महत्वाकांक्षी योजना रोका छेका को भी अधिकारी फेल कर दिए है ऐसे मे देखना है की जिले के जिम्मेदार अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कया आदेशित करते है