CG NEWS: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में नाबालिग को अगवा कर किया दुष्कर्म, पीड़िता के बयान पर पुलिस ने लिया ये फैसला

रायपुर। भारत जैसे देश में दुष्कर्म और अपहरण जैसी घटनाएं मानों बहुत आम सी हो गई है। ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिलें से सामने आई है। जहां पहले दो युवकों ने नाबालिग लड़की का अपहरण किया फिर बाद में उसके साथ दुष्कर्म भी किया था। हालांकि पुलिस ने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सीतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों की पहचान जिले की लूंद्रा तहसील के जमडीह गांव निवासी विमलेश खेस और रोहित मिंज के रूप में हुई है. (Case registered under Section 376)
READ ALSO-CG NEWS: छत्तीसगढ़ में महिला समेत दो नक्सली गिरफ्तार, पुलिस दल पर हमला…
पीड़िता के बयान पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
सीतापुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) ध्रुवेश कुमार जायसवाल ने कहा कि 22 दिसंबर को थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। नियम कानून के अनुसार पुलिस ने धारा 363 (अपहरण) और 367 (व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाने के लिए अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया था। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।
धारा 376 और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने नाबालिग का बयान दर्ज करने के बाद आरोपी की तफतीश शुरू कर दी थी और आरोपी को पुलिस ने ढूंढ निकाला था। पुलिस ने आरोपियों से घटना के संबंध में कड़ी पूछताछ की थी। हालांकि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। एसडीओपी जायसवाल ने कहा कि अपराध के साक्ष्य के बाद पुलिस ने मामले में धारा 376 (बलात्कार) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 5, 6 को बढ़ा दिया और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। (Case registered under Section 376)
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी