Viral video : ट्रैक्टर चला कर अपनी मंडप में पहुंची दुल्हन, गांव वाले देखते रह गए, देखे वीडियो

भोपाल: Bride reached viral video मध्य प्रदेश के बैतूल में एक दुल्हन ट्रैक्टर से अपनी शादी में पहुंची, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़े BREAKING: छत्तीसगढ़ में सेन्ट्रल GST की टीम ने दो कारोबारियों की घर में दी दबिश
वीडियो में दुल्हन भारती तगड़े काला चश्मा पहनकर ट्रैक्टर की सवारी करते हुए शादी के मंडप में प्रवेश करती नजर आ रही है. ट्रैक्टर पर उनके साथ उनके दो भाई भी हैं. बारात में दुल्हन की एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया.
यह भी पढ़े छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में मुख्यमंत्री का दावेदार होगा BJP में ये बढ़ा चेहरा ,पढ़िए पूरी खबर
Bride reached viral video शादी कल शाम एमपी के बैतूल जिले के जावरा गांव में हुई। तगड़े ने कहा कि पालकी या कार में प्रवेश लेने का चलन पुराना हो गया है और वह कुछ अलग करना चाहती हैं.
इस साल की शुरुआत में, हरियाणा के अंबाला में एक शादी में एक दुल्हन ने हाथ में तलवार लिए घोड़े पर सवार होकर दूल्हे के घर उससे शादी करने गई।