
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से तेलंगाना के चुनावी दौरे पर हैं। सीएम भूपेश आज सुबह विशेष विमान से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम भूपेश आज तेलंगाना में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। रात हैदराबाद में रुकने का कार्यक्रम है। सीएम भूपेश की तेलंगाना में आज पहली जनसभा वारंगल जिला में होगी। भूपेश वहां काजीपेट में वे दोपहर में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर करीब 1 बजे प्रस्तावित इस जनसभा के बाद सीएम भूपेश करीमनगर जांएगे, जहां दोपहर साढ़े तीन बजे उनकी जनसभा होगी। वहां से शाम सवा 6 सीएम हैदराबाद लौटेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। बता दें कि तेलंगाना छत्तीसगढ़ का पड़ोसी राज्य है। छत्तीसगढ़ के लोग वहां बड़ी संख्या में रहते हैं।