
रायपुरः गणेश विसर्जन के लिए गणेश झांकियां शनिवार संध्या से निकलना शुरू हो जाएंगी। इसी बीच कानून व्यबस्था बनाए रखने जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है।
जिला प्रशासन ने गणेश विसर्जन में निकलने वाली झांकियों के दौरान रायपुर नगर निगम क्षेत्र की सभी शराब दुकानों व बार को बंद रखने का फैसला लिया है। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार गांधी जयंती के दिन जिले में देशी, विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी