मौसम ने रोका रास्ता, पर दूसरे दिन दोगुना उत्साह हजारों की भीड़ में झूमती रही पब्लिक

floats in raining water छत्तीसगढ़ के रायपुर में सोमवार रात गणपति विसर्जन की झांकियां निकली तो भक्त झूम उठे। तीन साल बाद खत्म हुए इस इंतजार के बाद हजारों की भीड़ उमड़ी। पहले रविवार रात झांकी निकलनी थी, लेकिन मौसम को देखते हुए इसे एक दिन आगे बढ़ाया गया। इसके बावजूद बरसता पानी भी भक्तों का उत्साह कम नहीं कर सका।
READ ALSO-मुख्यमंत्री की आज खरसिया में ‘भेंट-मुलाकात’, छात्रा को उच्च शिक्षा के लिए दो लाख की सहायता
floats in raining water राजधानी के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक पर विहंगम नजारा उमड़ आया। शारदा चौक से रात 9 बजे झांकी निकलने का सिलसिला शुरू हुआ और रात होते-होते सड़कों पर उन्हें देखने हुजूम उमड़ पड़ा। रातभर बारिश के बीच झांकियां अपनी रूट पर आगे बढ़ती रही और लोग डीजे-धुमाल की धुन में थिरकते रहे। ज्यादातर झांकियां रामायण-महाभारत जैसी पौराणिक कथाओं पर आधारित रहीं।गणेशोत्सव के समापन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी ही 3000 थे। खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं का हुजूम मालवीय रोड, पुरानी बस्ती से लाखे नगर होकर रायपुरा तक नजर आया। विसर्जन सुबह तक चला।
READ ALSO-T20 World Cup जीतने के लिए रोहित शर्मा ने चली तगड़ी चाल,इन दो प्लेयर्स की हुई एंट्री


पुरानी बस्ती के अमीनपारा गणेशोत्सव समिति की ओर से रिद्धि-सिद्धि परिवार की झांकी निकली।
