
कोरबा. Drunk girl police ruckus छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो के मुताबिक एक युवती ने शराब के नशे में धुत होकर पुलिस चौकी में जमकर हंगामा किया. घटना रामपुर पुलिस चौकी की है. बीते सोमवार की रात युवती अपने दो साथियों के साथ पुलिस चौकी पहुंची.
ये भी पढ़े :- चूहे ने पी लिया मरीज को चढ़ रहा ग्लूकोज, छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज का ये है बुरा हाल VIDEO सोशल मीडिया पर VIRAL
पुलिस का कहना है कि लड़खड़ाते हुए युवती हेड कांस्टेबल के टेबल के पास पहुंची और उनसे बेवजह बदतमीजी करने लगी. युवती का हाई प्रोफाइल ड्रामा सुनकर कर चौकी प्रभारी कृष्णा साहू भी अपने केबिन से बाहर निकले. जब युवती से पूछा गया कि यहां क्यों आई हो तो उसने जवाब में कहा कि मैं कहीं भी जाउं, क्या यहां नहीं आ सकती. इसपर युवती से पूछा गया कि किसके साथ हो तो बोली मैं दो लड़कों के साथ आई हूं. पुलिस ने बताया कि चौकी प्रभारी साहू ने युवती को समझाने का प्रयास किया, मगर वह शराब के नशे में इस कदर चूर थी कि किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी. युवती ने देर रात तक पुलिस चौकी में हंगामा मचाया. Drunk girl police ruckus
ये भी पढ़े :- These 6 Zodiac Signs Have The Highest Sex Drive: इन 6 राशियों में होती है सबसे ज्यादा सेक्स ड्राइव
कलेक्टर से की शिकायत
चौकी प्रभारी ने महिला पुलिस की मदद से लड़की को शांत कराया. युवती आखिर देर रात पुलिस चौकी क्यों पहुंची थी. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर घटना के दूसरे युवती कलेक्टर जनदर्शन में पहुंची. वहां रामपुर चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों की शिकायत की. चौकी प्रभारी साहू का कहना है कि हमने जांच कराया तब पता चला कि लड़की और उसके साथ आए दोनों लड़के शराब के नशे में थे. हम मामले में वैधानिक कार्रवाई करेंगे. Drunk girl police ruckus
ये भी पढ़े :- प्रेगनेंट महिला की इलाज के दौरान मौत, परिवार ने नर्सिंग होम स्टाफ पर लगाया आरोप, जमकर हंगामा