
समोदा: आरंग विधानसभा के समोदा नगर पंचायत में अवस्था की मार झेल रहे लोग। नाली निर्माण का कार्य बीते कुछ महीनो से बंद पड़ा है जिसमें नुकिली छड़ें बाहर की ओर निकली हुई है और गहरा गड्ढा बना हुआ है जिसमें आए दिन मवेशियों की गिरने की खबर आते रहती है इसमें गिरने से फिर आज एक गाय की मौत हो गई आम लोगों को भी जान का खतरा बना हुआ है लेकिन नगर पंचायत समोदा इसके ऊपर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
हमने समोदा नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी से बात की उन्होंने बताया कि बारिश के कारण नाली निर्माण कार्य रुका हुआ है और किसानों के खेत से आने वाला पानी भी इस नाली से ही होकर जाता है जिसके कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाए।
रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग