लुण्ड्रा विधायक के पहल पर 9 ग्रामों के किसानो को नए धान उपार्जन केंद्र की मिली सौगात…

लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लोसगा सप्ताहिक बाजार के समीप आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुन्नी की ओर से नवीन धान उपार्जन केंद्र का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लुण्ड्रा विधायक व सीजीएमएससी अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रताप सिंह, जनपद अध्यक्ष लखनपुर मोनिका सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र पांडे, गप्पू खान, मुकेश सिंह, संतोष साहू, रुस्तम पठान ,नायब तहसीलदार आईसी यादव, सहकारिता विभाग के सीईओ यादव जी, जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक कमलनयन पांडे मौजूद रहे।(On the initiative of Lundra)
9 ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव किसान व ग्रामीण जनों के द्वारा अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों लुण्ड्रा विधायक सीजीएमएससी अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम के द्वारा विधिवत नए धान उपार्जन केंद्र लोसंगा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान लुण्ड्रा विधायक ने जन समूह को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना के संबंध में जानकारी दी उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार किसे किसान हितैषी सरकार है। वर्तमान वर्ष में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा वर्ष 2022 में 2500 रूपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। सुगंधित धान लगाने प्लांटेंस करने सहित अन्य फसलों के उत्पादन पर प्रति एकड़ ₹10000 प्रोत्साहन राशि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से किसानों को दिए जाने का प्रावधान है। साथ ही आने वाले वर्ष 2023 में लगभग 2800 रूपए प्रति क्विटंल की धान की खरीदी की जाएगी। गौरतलब है कि विगत वर्षों से ९ ग्रामों के जनप्रतिनिधियों और किसानों द्वारा समितियों में धान बिक्री करने हो रही परेशानी तथा नए धान उपार्जन केंद्र खोले जाने को लेकर लगातार लुण्ड्रा विधायकों सीजीएमएससी अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम से मांग की जा रही थी। लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किसानों को हो रही परेशानी तथा नए धान उपार्जन केंद्र खोले जाने को लेकर विधिवत पहल की गई।(On the initiative of Lundra)
read more–लुण्ड्रा विधायक के पहल पर, 9 ग्रामों के किसानो को नए धान उपार्जन केंद्र की मिली सौगात…
लुण्ड्रा विधायक के पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा ग्राम लोसंगा में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की जिसके उपरांत विगत दिनों पूर्व धान उपार्जन केंद्र खोले जाने को लेकर स्थल का चयन करते हुए सोमवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लुण्ड्रा विधायक व सीजीएमएससी अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम के द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दौरान नव गांव के सरपंच सचिव किसानों और ग्रामीणों के द्वारा विधायक डॉ प्रीतम राम खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच हरि लकड़ा, प्रमोद सिंह, दिनेश राम, अन्य ग्रामों के सरपंच सचिव किसान व ग्रामीण जन मौजूद रहे।
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…