छत्तीसगढ़
भाजपा और सीपीआई छोड़ 120 लोगो ने थामा काग्रेस का हाथ मंत्री कवासी लखमा ने सभी को दी बधाई सुकमा जिले में थे प्रवास पर

मंत्री कवासी लखमा के सामने 120 लोगो ने थामा काग्रेस में हुए समिल सुकमा जिले में मंत्री कवासी लखमा का एक दिन कक प्रवास था वही भाजपा और काग्रेस का साथ छोड़ कर काग्रेस में 120 लोगो ने काग्रेस में समिल हुए वही मंत्री कवासी लखमा ने सभी को बधाई दी वही उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज एक दिवसीय सुकमा जिला प्रवास पर विकास कार्यों की सौगातों की झड़ी लगाई। उन्होंने सामसट्टी और लिटीरास में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे.