51 साल की उम्र में तीसरा बच्चा चाहती है, बॉलीवुड एक्टर की पत्नी, सबके सामने की मांग…

मुंबई : बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी अपने खुश मिजाज अंदाज के चलते हमेशा सुर्खितों में रहते हैं। आज कल कपल कई बड़े रियलिटी शो में गेस्ट बनकर पहुंचते हैं। गोविंदा और उनकी पत्नी जिस भी शो में जाते है वहां का माहौल बदल जाता है। ऐसा कुछ देखने को मिलेगा आपको इंडियन आइडल सीजन 13 के अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में। इस एपिसोड में गोविंदा और धर्मेंद्र गेस्ट बनकर आ रहे हैं। वहीं गोविंदा के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी गेस्ट बनकर आएंगे। गोविंदा के बेटे पहली बार टीवी पर नजर आने वाले हैं। दर्शकों के लिए यह एपिसोड बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाला है। (Govinda’s wife wants third child)
गोविंदा की पत्नी ने रखी तीसरे बच्चे की डिमांड
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की मस्ती आप इंडियन आइडल के प्रोमो में देख सकते हैं। इस प्रोमों के शेयर होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मच गया है। इंडियन आइडल के मंच पर सुनीता आहूजा ने ऐसी बात कह दी है जिसने सभी को चौंका दिया है। नेशनल टेलीविजन पर सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा से एक और बच्चे की डिमांड कर दी है। सुनीता आहूजा ने अचानक से इतना बड़ा स्टेटमेंट क्यों और किस वजह से दिया है?
इंडियन आइडल गेस्ट बनकर पहुंचे गोविंदा के बेटे
प्रोमो में दिखाया गया है जैसे ही यशवर्धन स्टेज पर एंट्री लेते हैं, तो आदित्य सभी को याद दिलाते हैं कैसे पिछली बार जब गोविंदा और सुनीता शो का हिस्से बने थे तो अहम खुलासा हुआ था। सुनीता ने बताया था जब वो प्रेग्नेंट थीं, तो गोविंदा ने पत्नी के आगे धर्मेंद्र की फोटो रखी और कहा- ऐसा ही हैंडसम बेटा चाहिए। इस पुरानी बात को याद दिलाने के बाद सुनीता ने मजेदार डिमांड कर दी। जो सुनने के बाद वहां पर मौजूद लोगों की हंसी नहीं रुकी।
मां की बात सुनकर शरमाए यशवर्धन
सुनीता आहूजा ने कहा- ची ची, यश पेट में था तो धरम जी का फोटो दिया मुझे, तो मैंने इतना अच्छा प्रोडक्ट निकाल दिया। आज साक्षात धरम जी को देखा है तो चलो घर चलकर एक और प्रोडक्ट निकालते हैं। सुनीता कपूर की इस बात को सुन जजेज, होस्ट और ऑडियंस ठहाके मारकर हंसती है। यशवर्धन मां की बात सुन शरमा जाते हैं, गोविंदा सीट पर खड़े होकर हंसते हैं। धर्मेंद्र सुनीता की तारीफ में कहते हैं- सुनीता आप लविंग भी हैं और लाइवली भी। गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। कपल के दो बच्चे हैं। बेटी टीना और बेटा यशवर्धन। (Govinda’s wife wants third child)
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी