
बसंत विहार Colony firing case राजधानी के बसंत विहार कॉलोनी इलाके में शनिवार को गोली चलने के मामले में फरार तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेन्द्र नगर निवासी बब्बू बबलानी घटना के बाद से कट्टे समेत फरार था.
read more:प्रदश मे मिले मंकी पॉक्स के दो मरीज ,,CRPF के दो जवानों का भेजा गया सैंपल….
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, भूपेंद्र कट्टा लोड कर रहा था इसी दौरान उसके हाथ में ही गोली चल गई। कट्टा भूपेन्द्र ध्रुव का है, जिसे वह मौदहापारा निवासी किसी साहिल नामक व्यक्ति से लाया था। (Now another accused arrested)
read more:जिला अस्पताल में लाइट नहीं होने के कारण, मोबाईल का टोर्च जलाकर किया जा रहा इलाज, पढ़िए यह खबर…
वर्तमान में साहिल जेल में बंद है। घटना के बाद से पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, जिसे सूबह दुर्ग जिले में उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर देशी कट्टा और एक खाली खोखा जब्त कर जेल भेज दिया है.(Now another accused arrested)