UTTAR PRADESHक्राइमदेशबड़ी खबर

Spa Center की आड़ में चल रहा था, Sex Racket आपत्तिजनक हालत में मिले 2 युवक और युवती, 4 आरोपी फरार…

उत्तरप्रदेश/नोएडा: स्पा सेंटर की आड़ में गंदा काम चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर दो जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. वहीं कंडोम और सेक्सवर्धक टेबलेट भी बरामद किया. मौके पर चकला मालकिन सहित तीन लोग फरार हो गए.

पूरा मामला यूपी के नोएडा का है. बरौला गांव में स्थित एलोरा थाई स्पा सेंटर पर एसीपी सौम्या सिंह ने पुलिस टीम के साथ छापा मारा तो यहां स्पा के नाम पर लड़कियां एक्स्ट्रा सर्विस देते मिली. दो लड़कियों और दो लड़कों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया. आरोपी युवक विपुल कोहली, राहुल कुमार जेल भेजा गया है. इस्तेमाल हुए कंडोम भी डस्टबिन से मिले हैं. वहीं सेक्सवर्ध टेबलेट भी बरामद किया गया है.

माना जा रहा है कि एक दिन में 50 से ज्यादा ग्राहक यहां की सेवाओं का लाभ उठा रहे थे. कंडोम और सेक्सवर्धक दवाइयां भी यही से ग्राहक को पैकेज में ही मिलने की बात भी सामने आई. स्पा के नाम पर चकला चला रही कोमल, भगवान सिंह उर्फ भगवंत और सोनू फरार है. लड़कियों ने बताया की उन्हे नौकरी दिलाने के नाम पर इस धंधे में लगाया गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button