इंसान बना जानवर… जबरन भौंकने पर सिरफिरे ने ईंट से सिर कुचलकर की कुत्ते हत्या, Video Viral

उत्तर प्रदेश के कानपुर के जूही थाना इलाके में सिरफिरे नशेबाज ने एक कुत्ते को ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया. वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि कुत्ता कुछ घंटे पहले युवक पर भौंका था. ईंट मारने का विरोध करने पर युवक क्षेत्र के लोगों से भी लड़ गया, उसका कहना था कि कुत्ता आते-जाते उसको भौंका करता था, लेकिन घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह बात साफ हो गई कि युवक ने जब कुत्ते पर ईंट से हमला किया तो उस समय वह सो रहा था.
घटना का सीसीटीवी फुटेज रविवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसके बाद कानपुर के जूही थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. फिलहाल घटना के बाद कोई भी पशु संरक्षण संस्था इस मामले में आरोपी के खिलाफ वाद दर्ज कराने को तैयार नहीं हुई, तब जाकर पुलिस ने खुद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की.(Man became an animal)
Read More ; Big News: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी ! अब पीएम मोदी के साथ प्रदेश सरकार भी ट्रांसफर करेगी खाते में पैसा…
कुत्ते की तड़प-तड़प कर मौत
जूही थाना क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र ने बताया कि एक कुत्ता उसके दुकान के पास हो रहा था. इसी बीच इलाके में रहने वाला जैकी नशे में धुत होकर आया और एक बड़ा सा ईंट उठाया और कुत्ते के सिर पर मार दिया. सिर पर चोट लगने से कुत्ते की मौके पर ही तड़प कर मौत हो गई. जब इस घटना का लोगों ने विरोध किया तो जैकी और उसके परिवारवाले लड़ने पर उतारू हो गए.(Man became an animal)
कुत्तों पर जानलेवा हमला
इस दौरान आरोपी जैकी ने पुलिस बुलाने की धमकी भी दी. जैकी का आरोप था कि कुत्ता कुछ देर पहले भौंक रहा था इसलिए उसने उसको मार दिया. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवा जैकी नशे का आदी है और देर रात घर आता-जाता है, जिसको देखकर कुत्ते उस पर भौंका करते थे. वह कई बार कुत्तों पर जानलेवा हमला कर चुका था.