
रायपुर: रायपुर पुलिस ने बेहद ही शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। 20 से ज्यादा चोरी की वारदात कर चुका है। आरोपित का नाम राजू सिक्का मूलत: ओडिशा का रहने वाला है। आरोपित वारदात करने से पहले पूजन-हवन कर निकलता है। वह चोरी करने के बाद पुलिस के आनलाइन एफआइआर पोर्टल को भी चेक करता है। इसके साथ ही सुबह अखबार पढ़ता है। दरअसल वह यह देखता है कि उसने जो चोरी की है उतना सामान उसके पास है कि नहीं।

हालही में उसने थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत लक्ष्मी नगर झंडा चौक में सूने मकान को निशाना बनाकर 12 लाख के जेवर व नकदी रकम पार कर दी थी। उसके पास से चोरी का सामान जब्त किया गया है। चोरी करने के पहले उसने एक्टिवा गाड़ी भी चोरी की थी। उसी से घटना को अंजाम दिया। आरोपित राजू सिक्का शातिर नकबजन, जो पूर्व में चोरी/नकबजनी के दो दर्जन से अधिक प्रकरणों में रायपुर के अलग-अलग थानों सहित अन्य जिलों से रह चुका है जेल जा चुका है। एक साल से वह एक और अन्य मामले में फरार चल रहा था।