छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
दंतेवाड़ा – लोन बर्राटू अभियान के तहत 2 इनामी सहित कुल 3 माओवादियो ने किया आत्मसमर्पण…….

दंतेवाड़ा – लोन बर्राटू अभियान के तहत 2 इनामी सहित कुल 3 माओवादियो ने किया आत्मसमर्पण । DIG – CRPF और दंतेवाड़ा SP के समक्ष किया आत्मसमर्पण ।
आत्मसमर्पित नक्सलियो में से दशरथ उर्फ कोटलु माड़वी एवं मंगरु नुप्पो पर एक – एक लाख रुपये का इनाम था घोषित । सभी आत्मसमर्पित नक्सलियो पर हत्या , लूटपाट जैसे कई मामले थे दर्ज । लोन बर्राटू अभियान के तहत अब तक 127 इनामी सहित कुल 515 नक्सली कर चुके है आत्मसमर्पण ।