CG NEWS:मुख्यमंत्री 6 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र बिन्द्रानवागढ़ में भेंट …

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की अगली कड़ी में 6 दिसंबर को गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनों से संपर्क और संवाद के साथ भेंट-मुलाकात करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। वहीं आमजनता की समस्याओं पर उनसे सीधे बातचीत करेंगे साथ ही विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानेंगे। गौरतलब है कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनता को प्रदेश के मुखिया से सीधे बातचीत करने का अवसर मिलता है। (indranwagarh assembly constituency)
READ ALSO-CG NEWS: चाकू दिखा कर प्यार का इज़हार, हां नहीं करने पर दी जान से मारने की धमकी
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 6.55 बजे राजिम रेस्ट हाउस से प्रस्थान कर सुबह 7.00 बजे राजिम के कुलेश्वर महोदव मंदिर पहुंच कर भगवान के दर्शन करेंगे। कलेश्वर धाम मंदिर से सुबह 7.30 बजे प्रस्थान कर रेस्ट हाउस आएंगे। मुख्यमंत्री राजिम में सुबह 9.30 बजे अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे उसके बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा राजिम में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सुबह 11.05 बजे कॉलेज ग्राण्उड स्टेडियम हेलीपेड राजिम से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सुबह 11.50 बजे विधानसभा क्षेत्र बिन्द्रानवागढ़ के विकासखण्ड देवभोग पहुंचेंगे और वहां सुबह 11.55 बजे से आमजनों से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री देवभोग के फोकटपारा स्थित स्टेडियम ग्राउण्ड से दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2.00 बजे बिन्द्रानवागढ़ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का बिन्द्रानवागढ़ में दोपहर 2.35 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम शुरू होगा। इसके बाद शाम 4.05 बजे बिन्द्रानवागढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 4.15 बजे गरियाबंद पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.30 बजे गरियाबंद में जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद शाम 6.10 बजे से विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री गरियाबंद में ही रात्रि विश्राम करेंगे। (indranwagarh assembly constituency)
READ ALSO-CG NEWS: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजिम विधानसभा के फिंगेश्वर भेट-मुलाकात में किये 13 घोषणाएं
- दिवाली गिफ्ट: NHM कर्मचारियों के लिए 5% वेतन वृद्धि का ऐलान, 14 हजार से ज्यादा कर्मियों को मिलेगा फायदा…
- बीड़ी मांगने पर बढ़ा विवाद: सोनू पाल की हत्या कर शव नाले में फेंका, अभनपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार…
- क्लासरूम में घुसा विशालकाय अजगर: आत्मानंद स्कूल में फुंकार से मचा हड़कंप, सर्प विशेषज्ञों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू…
- करवा चौथ पर दर्दनाक वारदात: पति का इंतजार करती रही पत्नी, सुबह सड़क पर मिला अनिल यादव का शव…
- बलरामपुर में दर्दनाक घटना: आत्मानंद स्कूल की छात्रा की पीलिया से मौत, गंदे पानी को बताया जा रहा वजह…