बड़ी खबरविदेश

इजरायल और हमास की जंग बेहद आक्रामक, अब तक चार हजार से अधिक लोगों की मौत

इजरायल और हमास की जंग बेहद आक्रामक हो गई है. जंग में अब तक दोनों ओर से 4000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. दस लाख से अधिक लोग उत्तरी गाजा छोड़कर भाग खड़े हुए हैं. इस बीच हमास ने दावा किया है कि इजरायली सेना ने गाजा के एक अस्पताल पर हमला कर दिया है, जिसमें अब तक 500 लोगों के मौत की खबर है. यह हवाई हमला मध्य गाजा के अल अहली (Al Ahli) अस्पताल पर हुआ है. इसे गाजा पट्टी का आखिरी क्रिश्चियन हॉस्पिटल बताया जा रहा है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मंगलवार को इजरायली सेना ने अल अहली अरबी बापटिस्ट अस्पताल पर एयर स्ट्राइक किया. इस अस्पताल में बड़ी संख्या में घायल और अन्य फिलिस्तीनी शरण लिए हुए थे.

अल अहली अस्पताल पर हमले की तस्वीरों में इमारत में आग लगते देखा जा सकता है. यहां वहां टूटे हुए शीशे बिखरे पड़े हैं. अस्पताल में हर तरफ शव बिखरे पड़े हैं. इस हमले में अब तक 500 लोगों के मरने की खबर है. फिलिस्तीन ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि इजरायली विमानों ने गाजा के अल अहली अरब अस्पताल पर बमबारी की जिसमें 500 लोग शहीद हो गए. इनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं. हालांकि, इजरायल की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन अगर इसकी पुष्टि होती है तो यह 2008 के बाद से इजरायल का अब तक का सबसे घातक हमला होगा. गाजा में कई अस्पतालों में बड़ी संख्या में शरणार्थियों ने शरण ले रखी है.

इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागेरी का कहना है कि अस्पताल में हुई मौतों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इस बारे में जानकारी मिलने पर अपडेट किया जाएगा. इजरायल के सैनिक उत्तरी गाजा से दाखिल हो रहे हैं. गाजा की चौड़ाई 10 किलोमीटर यानी छह मील है जबकि लंबाई 41 किलोमीटर यानी 25 मील है. गाजा दो तरफ इजरायल से घिरा है जबकि इसके पश्चिम में समंदर और दक्षिण में मिस्र है. गाजा का पूरा इलाका पांच शहरों बंटा है. गाजा की कुल आबादी 21 लाख है. उत्तरी गाजा में चार लाख लोग रहते हैं. गाजा सिटी में सात लाख 31 हजार लोग, डेर अल बलाह में तीन लाख 10 हजार लोग उसके बाद दक्षिण गाजा के खान यूनुस में चार लाख दस हजार लोग और रफाह में दो लाख 67 हजार लोग रहते हैं.

इजरायल उत्तरी गाजा पर कब्जा करना चाहता है. इसी उत्तरी इलाके में हमास का सेंटर है. संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी शिविर भी उत्तरी गाजा में ही हैं. ऐसे में अब सवाल ये भी है कि दस लाख लोग जो उत्तरी गाजा में रहते हैं. इन लोगों की भीड़ में इजरायल अपना ऑपरेशन कैसे शुरू करेगा? फिलिस्तीन के आम लोगों में डर का माहौल है. एक हफ्ते के इस युद्ध में इजरायल के 1300 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2800 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, हमास के 1900 लड़ाकों की मौत हुई है और 8000 घायल हुए हैं. इजरायल अब तक 6000 से ज्यादा हवाई हमले कर चुका हैं जबकि हमास के हवाई हमलों की अभी तक संख्या 3000 ही बताई जा रही है.इजरायल रोजाना 700 रॉकेट हमले कर रहे हैं. हमास के रॉकेट हमलों की संख्या 400 है. इजरायल के हमलों में 752 इमारतों को नुकसान पहुंचा है जबकि 2835 दूसरे निर्माण बर्बाद हुए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button