
रायपुर: अभनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चम्पारण टीला में एनिकट से एक कार फिसलकर नदी में जा गिरी. उक्त घटना शुक्रवार की रात 10 बजे के आसपास घटित हुई. जब रक्सा फिंगेश्वर निवासी केशव ध्रुव और दिनेश सतनामी एनिकट से अपने घर की ओर जा रहे थे, जहाँ रास्ते में एक जानवर आ जाने के कारण उसे बचाने के कारण यह घटना घटित हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही चम्पारण चौकी मदद हेतु पहुंची और रात में ही कार को ग्रामीणों की मदद से सीधा करा लिया गया. अच्छी बात यह थी कि उक्त घटना में कार कम पानी वाले क्षेत्र कि ओर गिरी अगर यह बाये साइड गिरती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी क्योंकि एनीकट के दूसरे साइड पानी से लबालब भरा हुआ है. इस घटना में कोई भी बड़ी जनहानि नहीं हुई क्योंकि कार सवार दोनों ही व्यक्ति पहले ही कार से कूद चुके थे.
लेकिन कार क्षत्रिग्रस्त हो गई. रात में अंधेरा ज्यादा होने की वजह से कार को सिर्फ सीधा कर दिया गया था जिसे शनिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा नदी से बाहर निकलवाया गया।
शुक्रवार रात एनीकट से गिरी कार से आमजनों सहित प्रशासन को सबक लेना चाहिए और तत्काल वह सारे इंतजाम करना चाहिए जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद जरुरी है. ज्ञात हो कि अभनपुर क्षेत्र के टीला से राजिम क्षेत्र के पोखरा को जोड़ने वाला यह एनीकट एक सेतु का काम तो करता है.
लेकिन यह बारिश के दिनों में उचित नहीं है. आमजनों के लिए इसे बंद करना भी उचित नहीं है क्योंकि यह दो क्षेत्रों को जोड़कर कई किलोमीटर कि दूरी और समय को बचाने का काम करता है.बस जरुरत है तो कुछ सुरक्षा बरतने की. लोगो ने मांग की है कि इस एनीकट में रेलिंग लगाया जाया ताकि ऐसी घटना ना हो, साथ ही पानी ज्यादा होने कि स्थिति में आवाजही को रोक लगाया जाये. ज्ञात हो की इस अभनपुर क्षेत्र के टीला गाँव से राजिम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोखरा को जोड़ने और फिर यहां से महासमुंद जिला पहुंच मार्ग होने के चलते और नया रायपुर नजदीक होने के चलते लोगो की भारी आवाजही यहां से होती है.
एनीकट की वजह अभनपुर और राजिम क्षेत्र के लोगो को ज्यादा घुमाव नहीं पड़ता और वे सीधे इस एनीकट का उपयोग कर समय और दूरी बचा लेते है. आज भी बड़े वाहन यह दूरी तय करते है. लोगो ने प्रशासन से मांग की है की वे टीला के आसपास एक बड़े पुल का निर्माण करवा दे ताकि आमजनों को इससे सहूलियत हो सके। ज्ञात हो की अभनपुर क्षेत्र के विधायक धनेन्द्र साहू की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ने अपने प्रवास के दौरान टीला से हथखोज तक बड़ा पुल बनाने की घोषणा थी. जिसका अब बजट भी सैक्शन हो गया है, और अब बारिश के बाद इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा. विधायक धनेन्द्र साहू ने भी क्षेत्र के लोगो को सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि कोई अनहोनी न हो।