
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में सक्रिय रूप से मीडिया और सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवम पेंड्रा नगर पालिका परिषद के एल्डरमेन राकेश शर्मा के निधन पर मंगलवार को पेंड्रा नगर पालिका परिषद के सभागृह में शोक सभा का आयोजन किया गया।
सभागृह में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियो ने राकेश शर्मा के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उपस्थित सभी लोगों ने उन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। साथ ही इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। पेंड्रा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश जालान ने राकेश शर्मा के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए उनके बीच बिताए सुखद लम्हों को स्मरण करते हुए साझा किया।
इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल सिंह, अरुणा गणेश जायसवाल, पार्षद राकेश चतुर्वेदी, जयदत्त तिवारी, पारस चौधरी, मैकू भरिया, प्रेमवती कोल, भावना करेलिया एल्डरमेन जलेश सिंह, मदन सोनी, विधायक प्रतिनिधि निर्माण जायसवाल सहित पेंड्रा नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजुद रहे।