Rj NEWS की खबर का बडा असर 14 दुकान आबंटन मामले मे कलेक्टर गौरव कुमार ने जनपद से मांगाई पुरी फाईल जल्द होगा दुकानों का आबंटन……

जिशान खान प्रतापपुर / प्रतापपुर विकासखंड मुख्यालय के करीब वर्ष 2012-13 में अधोसंरचना मद के तहत महिला समूह के उत्थान के लिए 14 दुकानों का 16.68 सोलह लाख अरसठ हजार रुपये के लागत से निर्माण किया गया था जो वर्ष 2014-15 बनकर पूरा हो गया था लेकिन आज सात वर्ष पुरा होने के बाद भी इसका आबंटन नही हुवा इन दुकानों मे महीला समुह अपने सुविधा अनुसार दुकानों का संचालन करती लेकिन जिला प्रशासन मे कई कलेक्टर आए और चले गए लेकिन इसका हल नही निकल पाया जिसका खबर प्रमुखता से लगिने के बाद सुरजपुर जिले वर्तमान और तेज तरार कलेक्टर गौरव कुमार सिह ने हमारे खबर को प्रथमिकता देते हुए जनपद सीईवो मो. निजामुद्दीन से दुकान आंबटन से संबंधित समस्त फाईल को जिला मुख्यालय तलब किया है वहीँ जिला पंचायत सीईवो राहुल देव गुप्ता ने भी अपनें दौरे के दौरान शीघ्र आंबटन करने की प्रक्रिया किया जाऐगा