VIRL VIDEO: महिला का E-Cigarette पिता वीडियो हुआ वायरल, अब पुलिस गरबा स्थलों पर करेगी निगरानी

वडोदरा, Viral video clip of smoking e-cigarette 3 अक्टूबर : वडोदरा के पुलिस आयुक्त ने सोमवार को यहां कहा कि पूर्व संध्या पर छेड़खानी रोकने के लिए बनाई गई ‘महिला’ पुलिस टीम अब उन महिलाओं पर भी नजर रखेगी, जो यहां गरबा खेलते हुए समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं.
READ ALSO-BIG BREKING: पांच साल की बच्ची से 12 वर्षीय बालक ने किया रेप, बहला फुसलाकर ले गया था पास…..
Viral video clip of smoking e-cigarette पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह ने मीडिया से कहा, “मैं टीम को ऐसी महिलाओं पर नजर रखने और उन्हें पकड़ने और आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश दूंगा.” यूनाइटेड वे वेन्यू पर गरबा खेलते हुए एक महिला को ई-सिगरेट पीते हुए एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है.
Viral video clip of smoking e-cigarette यूनाइटेड वे के आयोजक हेमंत शाह ने भी बहुसंख्यक समुदाय को आश्वासन दिया है कि सुरक्षा टीम को और अधिक सतर्क रहने और जमीन पर गरबा खेलते हुए सिगरेट पीने वाले लोगों को पकड़ने और उन्हें मैदान छोड़ने के लिए कहने के लिए कहा जाएगा.
READ ALSO-CG BREKING: नाबालिग लड़की से बलात्कार, तीन गिरफ्तार, दो नाबालिग भी पकड़े गए