
प्रतापपुर/ राज्य शासन के तीन वर्षों के सेवा, जतन, सरोकार और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना को जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रतापपुर जनपद पंचायत के बाहर प्रदर्शित किया गया है।
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में शासन की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी गई। लेकिन शिक्षा मंत्री के क्षेत्र मे लगे प्रदर्शनी में विभाग के बड़े अधिकारी गायब थे वही जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने कहा कि जनसंपर्क विभाग शासन का अभिन्न अंग होता है।
विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी में किसी जनप्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं किया गया ना ही कोई सूचना दी गई जो विभाग के अधिकारियों को लापरवाही को प्रदर्शित करता है
जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंची दुर्ग की संगीता चंद्राकर ने बताया कि राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग को सहारा दिया है और किसान, युवा, महिला, वृद्ध, श्रमिक तथा वनवासियों को अपनी योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास किया है।