

ग्राम कोसरंगी में सप्ताह के हर मंगलवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगता है, जहां आस पास के ग्रामीण भी सब्जी खरीदने के लिए पहुंचते है, आस-पास के ग्रामीणों का एक साथ सब्जी खरीदने आने की वजह से यहां की साप्ताहिक बाज़ार में लोगो की अच्छी भीड़ भी हो जाती है, जिसका चोरो के द्वारा भरपूर फायदा उठाया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि जो ग्राम कोसरंगी में मोबाइल चोरी करते हुए जो आरोपी पकड़ाएं है, वें आस-पास के गांव से नही बल्कि महासमुंद जिले के भीमखोज खल्लारी के निवासी बताएं जा रहे है, जिसमे 1 दिनेश ध्रुव पिता रामु ध्रुव 2. बबलू ध्रुव पिता दुकालू ध्रुव व 3. अजय ध्रुव पिता शंकर ध्रुव शामिल थे, और ये चोर उतने दूर से केवल मोबाइल चोरी के इरादे से ही 80-100 km दूर के बाजार में आ कर मोबाइल चोरी करने जैसे अपराध को अंजाम दे रहे है, ये गिरोह इस प्रकार से कितने बाज़ारो में और कितने लोगों के मोबाइल को आज तक चोरी किये होंगे ये तो पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद ही सामने आ पायेगी। खरोरा थाना प्रभारी नितेश सिंह के द्वारा बताया गया कि आरोपियों के पास से चोरी का 2 नग मोबाइल बरामद किया गया है, जिसके बाद तीनो आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 355/2020 धारा 379,34 भा द वि के तहत कार्यवाही की जा रही है।