मंत्री टी एस सिंह देव ने RJ NEWS चैनल में किया इस्तीफा देने का कारण का खुलासा, कहा साढ़े तीन साल में लोगो का घर नहीं बना इसका जिम्मेदार मैं हु

RAIPUR :- TS Singh RJ News मंत्री टी एस सिंह देव ने पंचायत विभाग से इस्तीफे देने के बाद RJ NEWS चैनल में बात चीत की इस दौरान बताया की पंचायत विभाग से क्यों इस्तीफे दिए आखिर इसका कारण क्या है, पढ़िए रिपोर्टर टिकेश वर्मा का सवाल ,और टी एस बाबा का जवाब।
जरुरी खबर :-छत्तीसगढ़ : सीएम हाउस में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
रिपोर्टर :- इस्तीफा देने का क्या कारण था, आगे आपका क्या रणनीति रहेगी
टी एस सिंह देव :- इसमे कोई रणनीति आगे नही रहती काम करने की बात रहती है , जो जिम्मेदारी मिलती है उसको काम के रूप में परिवर्तित करना उसमे अच्छे से अच्छे काम करने की कोशिश करना,, पंचायत विभाग से अपने आपको अलग करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र इसलिए लिखा था। मुझे यह लगा कि पंचायती विभाग में लोगों की मंशा के अनुसार मैं काम नहीं कर पा रहा हूं।
साढ़े तीन साल हो गए अगर घर नहीं बना पा रहे हैं तो मेरी जिम्मेदारी है,, अगर मनरेगा में काम ठीक से नहीं हो पाया तो मेरी जिम्मेदारी बाकी सामूहिक जिम्मेदारी अपने जगह लेकिन विभाग के होने के नाते मुझे लगा कि इन परिस्थितियों में पंचायती राज प्रतिनिधियों को अधिकार दे पाना है ओ नहीं हो रहा है अगर मेरे रहने से ओ काम नहीं हो तो मैं पीछे रहता हूं तो सायद कम से कम लोगो का ओ काम हो जाए ।
रिपोर्टर :- मुख्यमंत्री कह रहे है की ताल मेल में कही कमी नही है, और कल विधायक दल की बैठक में आपके अनुपस्थिति में आपके इस्तीफे को लेकर चर्चा भी हुआ है इस पर आपका क्या कहना है।
टी एस सिंह देव :- TS Singh RJ News हां यह बात जरूर है कि मेरी उपस्थिति में बात होती तो अच्छा रहता या यह बता दिया जाता की इसमे बात होने वाली है तो आप भी आ जाइए तो मैं आ जाता हालांकि सामाजिक कार्यक्रम जरूरी था इसलिए मैं अंबिकापुर में रुक गया था पहले से कार्यक्रम बना था।
उसी के अनुसार पर इस बिंदु पर बात होनी है इसकी जानकारी किसी को नहीं और मुझे कम से कम नहीं थी होती और बुलाया जाता तो मैं अवश्य आता अपनी बात भी मैं रख पाता ।
रिपोर्टर :- एक लेटर पर 62 विधायकों ने हस्ताक्षर भी किये ऐसा कुछ जानकारी मिला है , अब हाईकमान निर्णय लेगा इस पर आपका क्या कहना है ।
टी एस सिंह देव :- हाईकमान के पास बात ले जाने की बात कही गई है वह हाईकमान के पास बात पहुंच गई होगी उसके हिसाब से जो निर्णय होगा उसका निर्णय सर्वमान्य रहता है
रिपोर्टर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता को क्या कहना चाहेंगे
टी एस सिंह देव:- मैंने जीवन में हमेशा प्रयास किया कि सार्वजनिक जिम्मेदारियां जहां भी मिलती है अच्छे से अच्छे काम करने की कोशिश करो और जो भी जब भी मेरे को जिम्मेदारियां जैसी ही मिलेगी सार्वजनिक जीवन में जब तक हूं मैं अपनी ओर से हमेशा प्रयास यही करता हु की उनको मैं अच्छे से अच्छा करू जहां नहीं कर पाता तो फिर मैं पीछे हो जाता हूं कि मैं यह नहीं कर पा रहा हूं सॉरी किसी और को काम दे दो जो मैं काम कर सकता हूं या कर पा रहा हु उसको मैं निभाता हूं
जरुरी खबर :-टीएस सिंहदेव ने मीडिया के सामने किया खुलासा- इस वजह से छोड़ी पंचायत विभाग की जिम्मेदारी
रिपोर्टर :- मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने आपको फोन लगाने की कोशिश किये है लेकिन आपसे बात नहीं हो पाई
टी एस सिंह देव:- TS Singh RJ News मैं भी उनका बयान सुना था और मिसड कॉल डिटेल भी मैंने देखी तो हो सकता है किसी कारणवश रजिस्टर ना हुआ हो, और लोगों के मिसड कॉल आया और लोगों की दरमियान बात होती रही ये संयोग होगा कि उनके कॉल आये मैंने 1 दिन पहले उनको तीन से चार बार कॉल लगाया था,
तो उस दिन बात नहीं हो पाई अक्सर उसका कॉल बैक आ जाता है मीटिंग होती है सार्वजनिक जगहों में आदमी रहता है तो बात नहीं कर पाता1 दिन और पहले मैं मुख्यमंत्री को फोन लगाया था तो बात भी हुई थी कुछ अपनी बातें मैंने रखी थी वह नहीं हो पाई पूरी फिर भी मैंने पत्र भेजने से पहले बात करने का काफी प्रयास किया था पुनिया जी से भी बात करने का प्रयास किया था। संयोग से नहीं हो पाई उन्होंने बोला भी कि मैं कॉल उठा नहीं पाया मीटिंग में था हां पर जब बात हुई तो हम लोगो ने की है और आगे भी जब बात की बात आएगी तो हम बात करेंगे।