
राजधानी रायपुर में चल रहे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में अलग-अलग देशों से आए विदेशी कलाकार गुरुवार को लोगों से खूब घुले-मिले और खुलकर बातें की। उन्होंने कहा कि नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। विदेशी कलाकारों ने छत्तीसगढ़ और यहां के लोगों की भी खूब तारीफ की।
Read More : CG Crime : हॉस्पिटल में चोरी करने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार, हथौड़ा व चाबी का गुच्छा सहित अन्य सामान जब्त
अफ्रीकी देश मोजांबिक के कलाकारों ने अपनी भाषा में बातचीत की, जिसका दूसरे साथी ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया। उन्होंने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ में आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने CM भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा व्यक्ति बताया। उन्होंने आयोजकों को भी थैंक्यू बोला। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे फिर से रायपुर आना पसंद करेंगे, तो उन्होंने हां में जवाब दिया। इन कलाकारों ने सिगोफु नृत्य की परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा मंच से वंदे मातरम गीत गाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।

पहले नर्वस थी यहां आकर अच्छा फील कर रही
बातचीत में रूस की कलाकार सोफिया ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ आने से पहले थोड़ा नर्वस थीं, लेकिन यहां के लोगों से मिलने पर उन्हें सभी बहुत सीधे और सरल लगे। सोफिया ने कहा कि यहां अलग-अलग देशों के कलाकारों से बहुत कुछ सीखने को मिला। वे यहां मिले बेहतरीन अनुभव को अपने देश जाकर फैमिली के साथ भी शेयर करेंगी। सोफिया ने भारत के स्पाइसी खाने की भी तारीफ की। (Cg Rajyotsav hindi news)

चपाती पंसद आई
युगांडा से आई कलाकार ब्रेंडा ने हिंदी में बातें करने की कोशिश की, जो सुनने में मजेदार लगा। उसने कहा कि उन्हें यहां बहुत कुछ सीखने को मिला। एक अन्य कलाकार शर्ली ने कहा कि उन्हें यहां अलग-अलग तरह की चपाती (रोटियां) खाने में बड़ा मजा आया। (Cg Rajyotsav hindi news)
खबरें और भी…
- Ganesh Chaturthi 2025: जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और गणेश स्थापना की सही प्रक्रिया
- चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज, कहा– ‘संविधान के रक्षक हैं, सभी दल हमारे लिए समान
- Dog Bite News: बरसात में चिड़चिड़े हो रहे आवारा कुत्ते, दो दिन में बिलासपुर में 50 लोगों को काटा, वैक्सीन स्टॉक पर भी संकट
- Raipur Tomar Brothers: रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता ,सूदखोर तोमर बंधुओं की संपत्ति होगी कुर्क, कोर्ट ने स्वीकार की पुलिस की याचिक
- महादेव घाट हादसा: नशे में धुत चालक की हाईवा नदी में गिरी, बड़ा हादसा टला…