CG BREAKING: वकील ने छोटी बच्ची के सामने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक वकील ने अपनी 5 साल की बच्ची के सामने ही अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी वकील बच्ची को लेकर थाने पहुंचा और अपने आप को सरेंडर कर दिया। ( put to death)
जानकारी के अनुसार यह मामला रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र है। आरोपी वकील सौरभ उपाध्याय अपनी सास के साथ रह रही पत्नी मनीषा से मिलने गया था, यहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गु्स्से में आकर वकील ने पास में पड़ी लोहे की राड से पत्नी पर वार करना शुरू कर दिया। इस बीच बीच-बचाव करने आई सास को भी वकील ने मौत के घाट उतार दिया।
मां के साथ रहने लगी थी पत्नी
बताया जा रहा है कि वकील की शादी करीब सात साल पहले हुई थी। एक साल तक पति-पत्नी में कोई विवाद नहीं हुआ लेकिन बीते 6 साल से दोनों के बीच कहा-सुनी होती रहती थी। वकील की पत्नी अपनी मां के पास जाकर रहने लगी थी। छह साल की बच्ची भी मां के साथ नानी के यहां रह रही थी। गुरुवार दोपहर के समय किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया और गुस्से वकील ने अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया। ( put to death)
READ ALSO-CG BREAKING: सुंदरानी का पावर हुआ कम, पार्टी के खिलाफ काम करने वाले 5
थाने पहुंचकर बोला- सरेंडर करना है
पत्नी और सास की हत्या कर कर आरोपी वकील पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि मैने अपनी पत्नी और सास को मार दिया है। सरेंडर करने आया हूं। यह सुनते ही पुलिस वकील के घर पहुंची तो देखा कि यहां दोनो की लाशें पड़ी हुई थीं। मामले में फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है। बताया गया कि आरपी ने तब तक वार करता रहा जब तक कि दोनो की जान नहीं निकल गई। मामले में पुलिस का कहा है कि मामला पंजीबद्ध किया गया है। अब जांच की जाएगी। बच्ची के लिए उसके मामा को सौंप दिया गया है।
- स्कॉर्पियो से 750 पौवा अंग्रेजी शराब बरामद, भागते वक्त पलटी गाड़ी; आरोपी गिरफ्तार…
- गोमर्डा अभ्यारण में शिकारियों का आतंक, भालू की खाल उतार फेंकी खोपड़ी, वन विभाग की गश्त पर सवाल…
- बिलासपुर के खंडहर स्कूल में मिली 13 साल के मासूम बच्चे की लाश, 15 दिनों से था लापता…
- रायपुर कोर्ट परिसर में सनसनी: आरोपी ने वकील को चाकू दिखाया, वकीलों ने घेरकर पीटा…
- CG Latest News: 15 अगस्त को मौत का खेल! नया रायपुर में पुलिस को स्टंटबाजों की खुली चुनौती…