आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने गाना गाकर किया अनोखा का प्रदर्शन

जशपुर जिले में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के द्वारा रोजाना अनोखे अंदाज में धरना प्रदर्शन कर केंद्र व राज्य सरकार को जगाने प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गाना गाकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व छत्तीसगढ़ की मंत्री अनिला भेड़िया सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश में व्यक्त किया गया।
कल होगा घोषणा पत्र का दहन
हड़ताल के दौरान आंदोलन कर रही महिलाओं ने सोमवार को केंद्र सरकार की बजट में घोषणा पत्र का पुतला दहन करने का घोषणा भी की है। बता दें कि जशपुर के रंजीता स्टेडियम के समीप हड़ताली चौक में आज रविवार को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। आंदोलन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार दोनों को आड़े हाथ ले कर नारेबाजी की गई। वहीं केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कुछ भी कार्य योजना शामिल नहीं करने से सोमवार को पत्र दहन का घोषणा भी की गई है।
इन्हें भी पढ़े…
- कांकेर के उप स्वास्थ्य केंद्र में रेप, कर्मचारी ने महिला हेल्थ अफसर की लूटी इज्जत…
- रायपुर में फर्जी सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़, महाराष्ट्र सहित 6 आरोपी गिरफ्तार…
- प्रसव के दौरान महिला का वीडियो वायरल, अस्पताल कर्मियों पर संदेह, पुलिस जांच में जुटी…
- 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त, होटल-ढाबों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई…
- धमतरी पुलिस की कार्रवाई: मड़ेली भाटापारा में शराब कोचिया जितेन्द्र साहू गिरफ्तार, अवैध शराब जब्त…