BREAKING NEWS: प्रधानमंत्री का बेंगलुरु में रोड शो शुरू,लोगों ने मोदी पर फूल बरसाएं, PM 3 बजे बादामी और 5 बजे हावेरी में रैली करेंगे…

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कैंपेन के आखिरी समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेंगलुरु में दो दिन का रोड शो शुरू हो चुका है। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भाजपा समर्थकों ने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए। बेंगलुरु में प्रधानमंत्री डेढ़ बजे तक रोड शो करेंगे। वे कल भी इस रोड शो को जारी रखेंगे। इसके बाद वे 3 बजे बादामी और 5 बजे हावेरी में रैली करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री का 36.6 किलोमीटर का रोड शो एक ही दिन में होना था, लेकिन बेंगलुरु की ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए इसे दो दिन का कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि यह रोड शो शहर के 28 में से 19 विधानसभा क्षेत्रों में से होकर गुजरेगा। पिछले 5 दिन में PM 14 से अधिक सभाएं-रोड शो कर चुके हैं। प्रधानमंत्री शुक्रवार से बेंगलुरु में हैं।
न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा। PM का रोड यहीं से शुरू होगा।
आज साढ़े तीन घंटे का रोड शो
शनिवार को PM का रोड शो न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से शुरू होगा। यह ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर समाप्त होगा। पार्टी ने रोड शो का नाम “नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम,” (हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव) रखा है।
PM शाम को प्रचार खत्म करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम को बादामी और हावेरी में भी जनसभा करेंगे। इसके अगले दिन यानी रविवार शाम नंजनगुड में श्रीकांतेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन और पूजा के साथ अपने प्रचार खत्म करेंगे।
शुक्रवार को बेल्लारी में रैली के बाद PM नरेंद्र मोदी ने तुमकुरु में एक रोड शो किया।
प्रधानमंत्री ने केरल स्टोरी फिल्म का जिक्र किया
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बेल्लारी और तुमकुर में सभा की। बेल्लारी की जनसभा में उन्होंने अपनी स्पीच की शुरुआत एक बार फिर बजरंगबली के जयकारे के साथ की। PM बोले- कांग्रेस को तो मेरे बजरंगबली बोलने से भी आपत्ति है।
PM ने अपने भाषण में फिल्म केरल स्टोरी का जिक्र किया। उन्होंने कहा बीते कुछ साल में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है। आतंकी बम, बंदूक और पिस्तौल के बजाय समाज को भीतर से खोखला कर रहे हैं। केरल स्टोरी कुछ ऐसी ही कहानी पर आधारित है। देश का दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है।