छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
राजनांदगांव – मोबाइल दुकान में चोरी, ताला तोड़कर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

राजनांदगांव। शहर के बीच गंज चौक पर स्थित संजू मोबाइल दुकान पर देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान के भीतर शोकेस में तोड़फोड़ की और विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन की चोरी कर ली.
वहीं सुबह आस-पास के लोगों ने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा तो दुकानदार को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद दुकान संचालक ने कोतवाली थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
मामले में कोतवाली टीआई एलेक्जेंडर कीरो ने कहा कि दुर्ग में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद संभवतः इसी चोर गिरोह ने संजू मोबाइल दुकान में चोरी की है, जिनकी तलाश की जा रही है.