
धमतरी -विधायक रंजना डीपेंद्र साहू अंचल में चल रहे ग्राम परसतराई में स्तिथ शिव मंदिर प्रांगण एवं ग्राम रत्नाबांधा मे आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा श्रवण करने का सौभाग्य लेने पहुंची। कथा श्रवण के बाद व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त कर श्रद्धालुओं से भेंट की। विधायक रंजना साहू ने कथा श्रवण कर श्रद्धालुओं से कहा कि इस कलयुग की दुनिया में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने मात्र से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर अलौकिक आध्यात्मिक विकास की प्राप्ति होती है, कलयुग में धर्म लाभ मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं वही कलयुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण करने मात्र से ही जागृत हो जाता है क्योंकि सत्संग व कथा के माध्यम से मनुष्य भगवान की शरण पहुंचाते हैं नहीं तो वह इस संसार में आकर मोह माया के चक्कर में पड़ जाता है इसलिए और शुक्र मनुष्य को समय निकालकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए बच्चों को संस्कारवान बनाकर सत्संग कथा के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे वह संस्कारवान बने। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने कहा कि हम सब को अपने मानवीय जीवन में सुख शांति के लिए भगवत कथा का श्रवण करना चाहिए। इस पावन अवसर पर कथा श्रवण करने महिला मोर्चा प्रचार प्रसार प्रमुख ममता सिन्हा, मंडल महामंत्री कीर्तन मिनपाल, महिला मोर्चा नीलू रजक , चंदू लाल साहू , शंकर ध्रुव, तामेश्वर साहू , उपेन्द्र साहू , तामेश्वर सिन्हा , पवन निर्मलकर, गगन साहू, विवेक कुमार, विश्वास साहू, बेनी राम साहू सहित ग्राम के सभी श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।