संत कवि पवन दीवान शास. हायर सेकेंडरी स्कूल में गांधी एवं शास्त्री जयंती मनाई गई…….

राजिम ।समीपस्थ ग्राम किरवई के संत कवि पवन दीवान शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में वरिष्ठ व्याख्याता जितेंद्र देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं संस्था प्राचार्य प्रफुल्ल दुबे की अध्यक्षता में गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती मनाई गई ।विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी व्याख्याता बसंत साहू विराजमान थे। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी शास्त्री जी के छायाचित्र की पूजा अर्चना अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी शाला के विद्यार्थियों ने शाला परिसर की साफ सफाई किए। सभा को संबोधित करते हुए संस्था प्राचार्य प्रफुल्ल दुबे ने कहा कि गांधीजी के विचार एवं दर्शन आज भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सदा स्मरणीय एवं अनुकरणीय है ।गांधी जी ने दुनिया वालों को बताया की अहिंसा की बदौलत अपने शत्रुओं को कैसे पराजित किया जा सकता है
इसी कड़ी में जितेंद्र देवांगन ने गांधी जी एवं शास्त्री जी को याद करते हुए कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता के लिए जो संदेश दिया वह पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय है। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी व्याख्याता बसंत साहू ने गांधी जी एवं शास्त्री को सादा जीवन उच्च विचार का प्रणेता बताया ।उन्होंने कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व आज के बड़े-बड़े भारत के ही नहीं और विश्व के नेताओं के लिए अनुकरणीय हैं। यदि इन महापुरुषों के विचार को लेकर चलेंगे तो दुनिया में कभी भी अशांति नहीं होगी ।सभा को कुमार दुबे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा जागृति साहू एवं योगिता साहू ने किया इस अवसर पर नरेंद्र रमन यशवंत गणेश्वर के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।