नौकरी का झांसा देकर सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने किया युवती से रेप, पढ़े पूरी खबर…

उत्तर प्रदेश/आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रेम को कलंकित करने का मामला सामने आया है. जिसे सुनकर लोगों का प्रेम से भरोसा ही उठ जाएगा. एक नर्स का आरोप है कि सिंचाई विभाग में तैनात कर्मचारी तीरथ सिंह ने उसे दर्द का ऐसा इंजेक्शन दिया. जिससे उसकी जिंदगी, आबरू सब कुछ तबाह हो गया.
नर्स का कहना है कि आरोपी ने पीड़िता के नाम से फेक सोशल मीडिया आईडी बनाई और लोगों के साथ अश्लील चैट करने लगा. इससे उसे समाज में लज्जित होना पड़ रहा है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने उसे नौकरी और शादी का झांसा दिया. इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान नर्स गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात भी करवा दिया. इसका विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने का प्रयास किया.
नर्स का कहना है कि आरोपी ने रात में तकिए से उसका मुंह दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी ट्रॉली बैग लेकर आया था, जिसमें उसका शव ले जाने की योजना थी. पीड़िता ने उसकी मंशा जानकर शोर मचा दिया. इससे मौके पर भीड़ जमा हो गई.