टैंकर ने स्कूटी सवार को पीछे से मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, देखें VIDEO

मोतिहारी। मोतिहारी में एक टैंकर द्वारा स्कूटी में पीछे से ठोकर मारने का लाइव वीडियो सामने आया है। जहा सड़क किनारे जा रहे स्कूटी में पीछे से टैंकर ठोकर मार कुछ दूर तक घसीटते ले गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही टैंकर चालक अपना टैंकर ले कर भागने में सफल रहा, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई हैं। घटना छतौनी थाना क्षेत्र के एमएच 28 अवधेश चौक से पहले की है। death on the spot
जब पीछे से आई मौत..! मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र में टैंकर के चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी… करीब 25 मीटर दूर तक घसीटता रहा. अंत में स्कूटी चालक स्कूटी समेत सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. मौके पर ही मौत हो गई. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई… pic.twitter.com/6EySJjFPcx
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) June 13, 2023
मृतक जैसिनपुर के पूर्व मुखिया वाजूल हक का 45 वर्षीय पुत्र मुस्ताक अहमद के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक मुस्ताक अहमद छतौनी डेरा से अपने स्कूटी से अवधेश चौक के तरफ जा रहा था, इसी बीच उसके पीछे से आ रही तेज रफ्तार टैंकर ने ठोकर मार दिया, इतना ही नहीं स्कूटी के साथ काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया, हालाकि उस वक्त सड़क पर दूसरा कोई नहीं होने के कारण टैंकर ड्राइवर घटना के बाद टैंकर ले कर फरार हो गया मृतक के पिता वाजुल हक ने बताया की मेरा बेटा सऊदी अरब में रहता था
12 रोज पहले घर आया था, घर अपने परिवार को लेकर छतौनी डेरा पर तीन रोज पहले ले कर आया था, सुबह में घर से स्कूटी निकला कहा की बस आ रहे है। घर से निकले के करीब एक घंटे बाद सूचना आया की उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया, परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहा पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर अपने घर चले गए death on the spot
छतौनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया की सूचना मिली की एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा है। जिसके बाद पुलिस टीम भेज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को शौप दिया गया है। परिजन के तरफ से आवेदन नहीं मिला है। वही टैंकर की पहचान करने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है।