Video: सड़क पर भर रहा था पानी, साइकिल सवार ने खोज निकाला गजब आइडिया देखे वीडियो

cyclist discovered wonderful idea अक्सर आपने देखा या खुद भी महसूस किया होगा कि जब बारिश के बाद या किसी अन्य वजह से सड़क पर पानी भर जाता है तो वहां से साइकिल से लेकर किसी भी तरह का वाहन निकालना काफी परेशानी भरा हो जाता है।
खासतौर पर पैदल और साइकिल वाले लोग इस वजह से ज्यादा परेशान रहते हैं। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक साइकिल सवार पानी से डूबी सड़क पर गजब स्टाइल से अपनी साइिकल निकालता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े :- BREAKING ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में दो थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच
वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि साइकिल सवार शख्स अपनी साइकिल को सड़क से ले जा रहा है। सड़क पर नीचे पानी है जिस वजह से उसने अलग स्टाइल में साइकिल को ले जाने का प्लान बनाया है। आप देख सकते हैं कि लड़का अपनी साइकिल को नीचे चला रहा है, जबकि साइकिल की मदद से ही अपने पैर पास की दीवार से चिपकाए हुए हैं, जिससे वे नीचे पानी में न जा पाएं।
cyclist discovered wonderful idea इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को टेकजी एक्सप्रेस नाम के एक पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को हजारों की तादाद में लोग देख चुके हैं। काफी संख्या में लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। काफी संख्या में लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं। अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
यह भी पढ़े :- What is going on-बाबा और बघेल के बीच यह कैसा खेल- विष्णुदे