
धमतरी: प्रदेश में जब से भूपेश सरकार आई है तब से धमतरी जिले सहित पूरे प्रदेश में विकास ठप्प हो गया है। विकास के नाम पर सिर्फ झूठे वादें जनता से किये जा रहे है भाजपा प्रदेश मंत्री रामू (जगदीश) रोहरा ने यह बाते कही है। श्री रोहरा ने कहा कि यदि धमतरी विधानसभा कि बात की जाये तो शहर व ग्रामीण क्षेत्र दोनों ओर विकास थमा है। कई बार तो कांग्रेस नेताओ द्वारा भाजपा सरकार के कार्यों को अपनी उपलब्धि बताने से भी नहीं परहेज किया गया। धमतरी में विकास के नाम पर लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिर्फ घोषणाएं ही की है उनको धरातल में नहीं लाया।
यही कारण है कि लोग विकास के लिए आंदोलन को मजबूर हो रहे हैं। विकास के नाम पर भूपेश सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं हैं। हर बार धमतरीवासियों के साथ कांग्रेस सरकार धोखा करती रही है. मुख्यमंत्री ने धमतरीवासियो को ठगा है। भेंट मुलाकात में भी विकास स्वीकृति के नाम पर झुनझुना पकड़ाया गया है। विकास के लिए भूपेश सरकार का खजाना खाली है।
धमतरी के कई बहुप्रतीक्षित मांगो को स्वीकृति नहीं दी गई इससे जनता में निराशा है। मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कोलियारी दोनर खरेंगा जोरातराई मार्ग निर्माण, चौड़ीकरण, गोकुल नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, जिला अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार, गोल बाजार का पुर्ननिर्माण, बहुमंजिला पीएम आवास निर्माण जैसे कई मांगो को पूरा ही नहीं किया गया। रामू रोहरा ने आगे कहा कि धमतरी में सड़कों की दशा इतनी ख़राब हो चुकी है कि आये दिन सड़क दुर्घटनायें हो रही है लोग असमय ही मौत के गाल में समा रहे हैं। लोगों के अपनों को खोने का दर्द मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नहीं समझ सकते। जनता के बार बार मांग के बाद भी सड़कों की दशा में सुधार नहीं किया जा रहा, ऐसे में लोग आंदोलन को मजबूर हो रहे हैं। भूपेश राज में धमतरी विकास में काफी पिछड़ गया है।