
कांकेर : कांकेर जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर नेशनल हाइवे के किनारे कुंए में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए ओडिशा के नायब तहसीलदार, उनकी पत्नी और साले सहित चार लोगों की मौत हो गई थी. ये शनिवार रात एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. जिनकी कार अनियंत्रित होकर कुंए में गिर गई . अब हादसे के बाद पीडब्लूडी विभाग नेशनल हाइवे के किनारे मिट्टी का वॉल बना रहा है. ताकि कुंए में फिर से कोई दुर्घटना का शिकार न हो. लेकिन सवाल अब भी है कि मौत के कुंए को क्यों पाटा नहीं जा रहा . नेशनल हाइवे के किनारे इस कुंए में आगे भी लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते है.
Big disclosure on the death-कुएं में मिली कार :सोमवार सुबह स्थानीय पुलिस ने कुंए से रेस्क्यू कर चार शवों को बरामद किया गया. एक दिन बाद ETV भारत उस घटना स्थल का जायजा लिया. जहां पीडब्ल्यूडी विभाग मिट्टी डाल कर वाल बनाया जा रहा है. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया. स्थानीयों का कहना है कि कुंए को पाटा जाए. वहीं नेशनल हाइवे विभाग की लापरवाही भी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कल से चलेंगी सिटी बसें, KM के हिसाब से लिया जाएगा किराया
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में NH-30 से लापता हुई कार कुएं में गिरी मिली है. शनिवार रात जंगलवार कॉलेज के पास से कार सवार लापता हो गए थे. जंगलवार कॉलेज के पास ही एक कुएं में कार मिली है. कार को बाहर निकाल लिया गया है. कार में पुलिस को चारों के शव मिले हैं. सभी कांकेर शहर के गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर शनिवार रात लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें- वन विभाग की टीम ने कुदरगढ़ चौक के समीप करीब सात लाख रुपए कीमत की लकड़ी से लदा पिकअप वाहन को किया जब्त
Big disclosure on the death-हादसे में किन लोगों की हुई मौत : छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुए सड़क हादसे में ओडिशा के नायब तहसीलदार, उनकी पत्नी और साले सहित चार लोगों की मौत हो गई है. यह सभी लोग शनिवार रात एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. इसके बाद से इनका पता नहीं चल रहा था. सोमवार सुबह नेशनल हाईवे (NH-30) से लापता हुई उनकी कार कुएं में गिरी मिली. पुलिस ने कार बाहर निकलवाई है. इसमें पुलिस को चारों लोगों का शव मिला है.
खबरें और भी…
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…
- शराब घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल का बढ़ा, 14 दिन की न्यायिक रिमांड, भेजा गया जेल…