
नई दिल्ली- देश के कई हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है। कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। देश की राजधानी में भी बीते महीने के आखिरी दिनों में मानसून ने दस्तक दे दी थी। इससे राजधानी वासियों को गर्मी से राहत मिली है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। इस अपडेट बताया गया है कि अगले पांच दिनों में दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़े –सरकारी नौकरी बंफर भर्ती,10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका,ऐसे कर सकते हैं आवेदन
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और माहे में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। दक्षिण गुजरात क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 8 और कोंकण और गोवा में 7 और 8 जुलाई, 2022 को अलग-अलग अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है.
अगले 5 दिनों के दौरान मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में गरज / बिजली के साथ व्यापक वर्षा और 06 और 07 जुलाई को मराठवाड़ा में और 04-06 जुलाई, 2022 के दौरान उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है.(heavy rain in many states including the capital for next five days)
इसके अलावा, अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट भारी बारिश होगी। वहीं, इसी दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में सात और आठ जुलाई और विदर्भ और छत्तीसगढ़ में चार से पांच जुलाई के दौरान बारिश के आसार हैं। इसके अलावा, ओडिशा की बात करें तो यहां चार, सात और आठ जुलाई को भारी बारिश होगी.
वहीं, सात और आठ जुलाई को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली में अलग-अलग भारी बारिश होगी। छह तारीख को पश्चिम उत्तर प्रदेश, 04-08 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान और 05-08 जुलाई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश होगी। छह से आठ जुलाई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश होगी.(heavy rain in many states including the capital for next five days)