
Corona Update March 12: देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3,614 नए केस मिले हैं। इससे पहले 12 मई, 2020 को इससे कम 3,604 मामले सामने आए थे। इस दौरान 89 लोगों की मौत हुई है और सक्रिय मामलों में 1,660 की गिरावट दर्ज की गई है। कई राज्यों ने इसके कारण कोरोना पाबंधियों को भी हटा लिया है और सारी गतिविधियां भी सामान्य हो गईं है। हालांकि विशेषज्ञयों का कहना है कि अभी खतरा टला नहीं है और हमें अभी सावधानी बरतने की जरूरत है। टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी के निदेशक राकेश मिश्रा ने कहा कि अभी सबको कोरोना वायरस के अंतिम स्टेज में पहुंचने का इंतजार करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए।
यह हैं ताजा आंकड़े
आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामलों की संख्या 40,559 रह गई है जो कुल मामलों का 0.09 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर 98.71 प्रतिशत हो गई है और मृत्युदर 1.20 प्रतिशत पर बनी हुई है। दैनिक संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.52 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोविन पोर्टल के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 180.01 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 96.86 करोड़ पहली, 81.15 करोड़ दूसरी और 1.99 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।