एटीएम फ्राड के मामले में आरोपी मोह मंजूर रजा गिरफ्तार, अपराध का मुख्य सरगना मंजूर रजाकार, लेपटाप, मोबाईल, स्मार्टवाच बरामद।

जगदलपुर में बैंक से राशि आहरण करने के पश्चात भी एटीएम में राशि जमा ना कर धोखाधडी व गबन के मामले में पूर्व में 03 आरोपी योगेश यादव, कैलाश यादव, ललित नारायण साहू को गिरफ्तार किया गया था। मामले का एक आरोपी मोहम्मद मंजूर रजा जो घटना के पश्चात फरार था। मामले में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में फरार आरोपी की पता तलास की जा रही थी। मामले में आज कोतवाली पुलिस के द्वारा धोखाधडी एवं गबन के मामले में अपराध का एक मुख्य आरोपी मंजूर रजा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मोहम्मद मंजूर रजा से पूछताछ पर बताया गया है कि इसके द्वारा सीएमएस कंपनी के कस्टोडियन योगेश यादव, कैलाश यादव एवं आडिटर ललित नारायण साहू के साथ मिलकर जिले के अलग अलग एटीएम में निर्धारित राशि से कम राशि डालकर अंतर की राशि व्यक्तिगत उपयोग, महंगे सामान एवं शौन शौकत में खर्च करना बताया है एवं उक्त राशि में से अधिकांश राशि ऑनलाईन बेटिंग कर रूपये पैसे हार जाना बताया है। आरोपी मंजूर रजा के कब्जे से एक होण्डा सिटी कार क्रमांक सीजी 04-एनएल 4499, लेपटाप, मोबाईल, स्मार्टवाच सामान बरामद कर जप्त किया गया है। मामले का एक अन्य आरोपी राजा @ फ़िरोज़ खान अभी फरार है! गिरफ्तार आरोपी से अभी और पूछताछ किया जाना है। जिस हेतु आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।