आज से देश में तीन नए कानून की शुरुआत, कबीर धाम से देश का पहला FIR दर्ज, पढ़े पूरी खबर…

कबीरधाम : आज से भारत आपराधिक न्याय के एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। एक जुलाई से देश में आईपीसी सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनिमय लागू हो रहे हैं। नए कानून से मुकदमे जल्दी निपटेंगे
रविवार रात बारह बजे से यानी एक जुलाई की तारीख शुरू होने के बाद घटित हुए सभी अपराध नये कानून में दर्ज किये जाएंगे। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में आज यानी 1 जुलाई से तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता के लागू हो गया है। इसके लागू होते ही नई धाराओं में कार्रवाई शुरू हो गई है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला कबीरधाम के रेंगाखार पुलिस थाने में बदले कानून के तहत पहली FIR दर्ज की गई है। इसमें पीड़ित के साथ मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर नए कानून की मूल भावना (पीड़ित को त्वरित न्याय) के तहत कबीरधाम पुलिस ने उक्त घटना में पीड़ित को तत्काल राहत देने के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए BNS की धारा 296,351(2). के तहत केस दर्ज किया गया है।