
छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एक बैठक कर कहा राज्य सरकार द्वारा कर्मचारी हित में लंबित मांगों को आज तक पूर्ण नही किये जाने के कारण कर्मचारी अधिकारियों में कॉफी रोश व्याप्त है। लगातार राज्य सरकार को विभिन्न आदोंलनो एवं माध्यमों से मंहगाई भत्ता केन्द्र के समान करने व अन्य मांगो को पूर्ण करने हेतु लगातान निवेदन किया जाता रहा है। किंतु उनकी मांगों पर कोई ध्यान ना देने के चलते वे 29 जून को केंद्रीय वेतनमान 34% के समान महंगाई भत्ता को लेकर वे सामूहिक रूप से जिला में हड़ताल पर रहेंगे.(Officer Employees Federation)
read also-नए बने सदस्यों में, नए प्रत्याशियों को लेकर खासा उत्साह-
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला सयोजक प्रदीप वर्मा ने बतलाया राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों अधिकारियों के हित में किसी भी प्रकार का फैसला नहीं लिए जाने से कर्मचारी अधिकारी पुनः आंदोलन की राह पर अग्रसर है ।आंदोलन के द्वितीय चरण में जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय में महारैली के साथ अपनी आवाज को बुलंद करने व उक्त आदोंलन मे शत प्रतिशत उपस्थितिं के संबंध में जिला मुख्यालय मे बैठक आयोजित किया गया। जिला स्तर पर आंदोलन की तैयारियों का समीक्षा हेतु प्रांतीय टीम के प्रभारी मनीष सिंह ठाकुर एवं सत्येंद्र देवांगन जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंच फेडरेशन के सदस्यों की बैठक ली.
read also-कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने एसडीएम कुरूद को बनाया जांच अधिकारी,एक माह में देनी होगी रिपोर्ट
जिसमें निर्णय लिया गया जिला के विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख एवं सदस्यगण उपस्थित होकर आगामी 29 जून को प्रांत व्यापी द्वितीय चरण के आदोंलन में महारैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राज्य शासन को जगाने व मांगो को पूर्ण करने हेतु दबाव बनाये जाने का निर्णय लिया गया है.(Officer Employees Federation)