गौरेला पेंड्रा मरवाही : आगामी विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के तहत मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन 31 मार्च तक करने के निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मुख्य निवार्चन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में मतदान केंद्रों का सत्यापन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियो की बैठक ली। उन्होने सभी सेक्टर अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही (अनुसूचित जनजाति) में कुल मतदान केेंद्र 237 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 कोटा (सामान्य) में कुल मतदान केंद्र 62 का भौतिक सत्यापन कर जानकारी निर्धारित प्रारूप में छायाचित्रों सहित 31 मार्च तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Gaurela Pendra Marwahi: कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने विभागीय कार्यो के साथ-साथ उन्हे सौंपे गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, फर्नीचर, शौचालय, भवन की स्थिति, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की आवश्यकता है अथवा नहीं आदि की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में मतदान केंद्रों के भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन एवं नाम परिवर्तन, दुर्गम मतदान केंद्रों, सहायक मतदान केंद्रों का प्रस्ताव तथा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी तथा रूट चार्ट पर भी चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर बीसी एक्का, संयुक्त कलेक्टर आनंद रूप तिवारी सहित सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
ख़बरें और भी…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी